August 30, 2025 9:43 am

रामनवमी महापर्व एवं ईद उल फितर त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न 

वीडियोग्राफी से चिन्हित होंगे अराजकतत्व – एडिशनल एसपी

त्यौहार में अराजकता फैलाने वाले लोगों पर होगी सख्त कार्यवाई –एसडीम सुरेश राय

(राकेश गुप्ता)

दुद्धी:सोनभद्र|आगामी त्योहार ईद उल फितर व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक स्थानीय चौकी परिसर में शनिवार की दोपहर उपजिलाधिकारी सुरेश राय के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ,जिसमें प्रशासन की ओर से आपसी सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील दोनो समुदाय से की गई | दोनों त्योहारों के मनाने की रूपरेखा व परम्परा व त्योहार के मद्देनजर आने वाली संभावित समस्यायों को जानने के बाद उपजिलाधिकारी ने त्योहार के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति ,पेयजल और नगर की साफ सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाने रखने के लिए विद्युत एसडीओ तीर्थराज व सफाई नायक आलोक कुमार को आवश्यक दिशानिर्देश दिए, एसडीएम ने कहा कि रामनवमी के त्योहार के दौरान जो भी ध्वज बनाये 15 फिट से ज्यादा ना हो ,इसमें सूखे बांस का प्रयोग करेंगे , कोई भी घटना होता है तो पूरा त्यौहार बर्बाद हो जाता है |

जूलूस के दौरान कोई भी शराब का सेवन नही करेगा ,नवरात्रि भर मांस मछली की दुकानें मंडी में लगेगी नही तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ,उन्होंने कहा कि चुनाव अधिसूचना लागू है सारी रिकार्डिंग हो रही है |इलेक्शन के दृष्टिगत अराजकता फैलाने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी| जुलूस के अगुवा वालेंटियर के रूप में होंगे जिनका नाम व नम्बर एसएचओ को उपलब्ध करा दें|नगर पंचायत प्रशासन नगर में पूरा साफ सफाई मुकम्मल करवा दे ,राम नवमी के जुलूस के दौरान बिजली विभाग के जेई व लाइनमैन उस दिन कोतवाली में उपस्थित रहेंगे हो कोतवाल के निर्देश पर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ,उन्होंने पंचायत विभाग को भी निर्देश दिए कि नवरात्र भर हर गांव में साफ सफाई सुनिश्चित की जाए| उन्होंने दोनों समुदाय से अपील करते हुए कहा कि कोई भी समुदाय किसी भी छोटी मोटी बात को लेकर व्यक्तिगत प्रतिष्ठा का मुद्दा ना बनाए , बाकी तो गड़बड़ी फैलाने वालों की रिकार्ड तैयार की जा रही है|जिनसे प्रशासन त्योहार बाद सख्ती से निपटेगी ,एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने कहा कि आदर्श आचार संघिता जारी है और सभी आयोग के अधीन है, जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी इस दौरान जो भी अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा उस पर विधिक कार्यवाही तय है।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन , जेवीएस अध्यक्ष पंकज जायसवाल , महामंत्री दीपक शाह , संरक्षक कन्हैया लाल अग्रहरी , संदीप गुप्ता ,प्रेम नारायण उर्फ मोनु ,निरंजन कुमार ,आनंद अग्रहरी ,धीरू अग्रहरी ,जामा मस्जिद सदर कल्लन खान, सोनू खां, गौस मोहम्मद खां ,अजमातुल्लाह खां व दर्जनों गांवों के प्रधान के साथ सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ,प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ,क़स्बा प्रभारी राम अवध यादव ,एसएसआई काशी सिंह कुशवाहा , एसआई संजीव कुमार राय ,मिठ्ठू प्रसाद ,अमवार चौकी इंचार्ज मनोज सिंह मौजूद रहें|

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!