संगम पांडे रॉबर्ट्सगंज (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले में एक युवती को गेम खेलाकर लखपति बनाने का सपना दिखाने फिर उससे 90 हजार रुपए ठग लेने का मामला सामने आया है । पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को कस्बा निवासी दामिनी ने तहरीर देकर बताया है कि उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया , जब उसने लिंक को खोला तो एक ऐप डाउनलोड हो गया और उसके खाते में 210 रूपए आ गए । इसके बाद उसे पर वह गेम खेलने लगी तो उसके खाते में 3 हजार रुपए आया। फिर ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर युवती से 7 हजार रुपए लगवाया गया , फिर उसे 1 लाख रुपए लॉटरी मिलने का लालच देकर 90 हजार रुपए लिया गया। जब युवती ने 90 हजार रुपए लगाया और लॉटरी का 1 लाख रुपए लेने के लिए व्हाट्सएप मैसेज पर आए फोन नंबर पर फोन किया तो नंबर बंद बताने लगा, इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। युवती दामिनी गुप्ता की तहरीर पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है ।

Author: Pramod Gupta
Hello