👉 शाहगंज क्षेत्र के निवासी प्रकाश तिवारी को बतौर पहली तैनाती मिला कानपुर जिला
सोनभद्र। शाहगंज क्षेत्र के निवासी प्रकाश कुमार तिवारी ने सब इंस्पेक्टर बन क्षेत्रवासियों का गौरव बढ़ाया।
विकास खण्ड घोरावल के टेटी ग्राम निवासी प्रकाश कुमार तिवारी ने पासिंग आउट परेड समारोह में उपनिरीक्षक पद की शपथ ग्रहण की।
बतौर उपनिरीक्षक प्रकाश तिवारी कानपुर कमिश्नरेट में अपनी सेवाएं देंगे।
बता दें कि बचपन से मेधावी रहे प्रकाश कुमार तिवारी मिलनसार एवं कर्मठ व्यक्तित्व के इंसान हैं। इनके पिता श्री विनोद तिवारी हैं। दो भाईयों में प्रकाश तिवारी बड़े हैं। इनके छोटे भाई विकास तिवारी एलएनटी में बतौर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं।
प्रकाश तिवारी ने उत्तर प्रदेश पुलिस बोर्ड द्वारा आयोजित उप निरीक्षक परीक्षा में सफलता अर्जित की थी, जिसके पश्चात उन्होंने पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय उन्नाव में 12 महीनों की कड़ी ट्रेनिंग ली। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत पासिंग आउट परेड में उन्होंने कर्तव्य एवम निष्ठा की शपथ ली जिसके बाद उन्हें कानपुर में पहली तैनाती मिल गई।
प्रकाश तिवारी की इस उपलब्धि की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है। उनके घर बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा।

Author: Pramod Gupta
Hello