August 30, 2025 6:30 pm

पेड़ से लटका मिला युवक का शव परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

 

वैनी/ सोनभद्र कन्हैयालाल

रायपुर थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव
के बगल में माची वन रेंज से सटे जंगल में जामुन के पेड़ पर गमछा से लटका हुआ एक युवक की शव देख ग्रामीणों में कोहराम मच गया। जिसका सुचना तत्काल रायपुर थाना प्रभारी को दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से लाश को निचे उतरवाया तो बताया गया कि चौखड़ा गांव निवासी सतीश हलुवाई उम्र करीब 21 वर्ष पुत्र संतोष हलवाई जानकारी के अनुसार मृतक हैदराबाद में कई वर्षों से किसी फैक्ट्री में काम कर रहा था अभी 3 दिन पहले घर आया था रायपुर थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि 13 मार्च की शाम को मैं कर्मनाशा नदी के किनारे इस लड़के को नदी में कूदने से बचाया था और पकड़ कर इसको घर ले गया घर नदी के पास ही है इसकी माता को सौपा और कहा कि अवसाद में है इसे मुझे थाने ले जाने दो लेकिन इसकी मां ने नहीं ले जाने दिया मैंने समझाया इसका ध्यान रखो फिर यह एक दिन बाद घर से बैग लेकर भाग गया आज सुबह इसको जामुन के पेड़ में लटके हुए देखा गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी शव को पेड़ से उतार कर नीचे रख दिया था इसके जेब में मोबाइल पर्स तथा बैग व कुछ कपड़े थे जो इसके पिता को दे दिया गया निवासी तो चौखड़ा का था लेकिन घटनास्थल चंदौली के चकरघट्टा थाने में मझगाई रेंज मैं पडता है शव रायपुर पुलिस द्वारा पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!