अरविंद गुप्ता (संवाददाता)
सोनभद्र (रामगढ) पन्नुगंज पुलिस द्वारा शनिवार को जैसे ही चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के तारीखों की घोषणा हुई और आदर्श आचार संहिता लगा पन्नुगंज पुलिस हरकत में आ गई क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार के मौजूदगी में रामगढ़ मार्केट कस्बे व सार्वजनिक स्थानों पर जितने भी लगें होर्डिंग,पोस्टर,बैनर लगे थे उसे तत्काल उतार दिया गया थाना अध्यक्ष पन्नुगंज केदारनाथ मौर्य ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगते ही क्षेत्र में जहां भी होर्डिंग, बैनर पोस्टर लगे है उतारा जा रहा हैं और चुनाव सम्पन्न होने तक कोई भी राजनैतिक होर्डिंग,बैनर पोस्टर न लगाएं अगर कोई लगता हैं तो उसके ऊपर शख्त कार्यवाही होगी। इस अवसर पर उपनिरीक्षक रामज्ञान सिंह यादव,अनिलेश सिंह, रामजीत बिन्द, अमृतलाल, पंकज कुमार, सुनील कुमार, समेत तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 349