October 15, 2025 3:39 pm

119 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन के एम एस आदर्श महाविद्यालय पोलवा में वितरण हुआ

राकेश गुप्ता (संवाददाता)

– तकनीक शिक्षा द्वारा सुसज्जित हो रहा युवा समाज – श्रवण गौंड

सोनभद्र (दुद्धी) तहसील अन्तर्गत के एम एस आदर्श महाविद्यालय पोलवा, सोनभद्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण मिशन के अंतर्गत 119 छात्र/छात्राओं को निः शुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश एससीएसटी आयोग के पूर्व सदस्य श्री श्रवण सिंह गोंड तथा विशिष्ट अतिथि दुद्धी ब्लाक प्रमुख श्रीमती रंजना चौधरी, पूर्व जिला जज राजन चौधरी, मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट के द्वारा दीप प्रज्वल्लन एवं ज्ञान दायनी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात 119 लाभार्थी छात्र/छात्राओ को स्मार्टफोन का वितरण मुख्य अतिथि के द्वारा कराया गया। मुख्य अतिथि श्रवण गौंड ने कहा कि तकनीक शिक्षा से सुसज्जित युवा हो रहें और विकास की मुख्य धारा से जुड़कर आत्मनिर्भर भारत में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे,स्मार्टफोन पाकर छात्र /छात्रों ने प्रसन्नता ब्यक्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन मकसूद आलम ने अपने वक्तव्य में कहा कि लाभान्वित छात्र/छात्राएं आगामी जीवन में संचार तकनीकी के द्वारा अपने जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है तथा इस स्मार्टफोन का क्या योगदान हो सकता है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला,भाजपा लोकसभा मिडिया सह संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र तिवारी के कर कमलों द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया | इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संगीता सचान, नवनीत मिश्रा, मनोज कन्नौजिया, निशा रानी, कंचन आदि समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहेl

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!