राकेश गुप्ता (संवाददाता)
सोनभद्र। दुद्धी विकासखंड में गुरुवार को राज्य पेय जल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जिला पूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन सोनभद्र की समस्त ग्राम पंचायत में वॉटर क्वालिटी सर्वेक्षण जल जांच जन जागरूकता कार्यक्रम, सामाजिक मानचित्रण, फिल्म प्रोजेक्टर, वीडियो शो हॉटस्पॉट, प्रदर्शनी आईईसी मटेरियल वितरण आदि जन जागरूकता कार्यक्रमों को लेकर गुरुवार को एजेंसी इन्फोटेक सॉल्यूशन लखनऊ ने सोनभद्र के दुद्धी विकासखंड में कार्यक्रम ब्लॉक ओपनिंग का कार्यक्रम आयोजित किया ।कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों को जल जांच की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। बताया कि किट में जल जांच के 10 पैरामीटर हेतु केमिकल एवं उपकरण मौजूद है। एक किट से 100 सैंपल की जांच की जा सकती है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ने कार्यक्रम की सराहना की और हरी झंडी दिखा कर टीम को रवाना किया गया । सभी गांवों/राजस्व ग्रामो में भी कार्य किया जाय एफ0टी0के महिलाओ को अपने खुद से जांच और पोर्टल पर अपलोड करना बताया जाय जिससे वो आत्म निर्फ़र बन सके इस मौके जिला उप समन्वयक अतुल सिंह, उप समन्वयक निलेश पाठक, आशुतोष तिवारी, विजय ओझा, सचिव व प्रधानजी के साथ सामाजिक कार्यकर्ता समेत महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello