September 1, 2025 3:42 am

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता में ढुटेर के छात्रों ने लहराया परचम

सोनभद्र (घोरावल) परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के शैक्षिक उन्नयन एवं मेधा के विकास हेतु स्थानीय बीआरसी पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार क्विज प्रतियोगिता में बीआरसी पर प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय से छः – छः बच्चों ने प्रतिभाग किया। चार कमरों में कुल 400 बच्चों ने परीक्षा में अपना हुनर आजमाया।
बता दें कि विभाग द्वारा लिंक जारी कर बच्चों का पूर्व में ही आवेदन ले लिया गया था। क्विज प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चे समय से पूर्व ही अपने अभिभावकों एवं शिक्षकों के संग परीक्षा स्थल पर पहुंच गए थे। व्यवस्थापकों एवं कक्ष निरीक्षकों द्वारा शुचितापूर्ण तरीके से क्विज प्रतियोगिता संपन्न कराई गई।
1 घंटे परीक्षा के उपरांत योग्य शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य करवाया गया।
परीक्षा के उपरांत क्विज के परिणाम की भी घोषणा कर दी गई।
कंपोजिट विद्यालय ढुटेर से लगातार तीन छात्रों ने एक समान अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान का पुरस्कार प्राप्त किया।
परीक्षण में उत्तीर्ण हुए प्रथम ,द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से नवाजे गए बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह द्वारा प्रमाण पत्र के साथ नगद धनराशि एवं क्विज प्रतियोगिता प्रतीकात्मक चिन्ह के रूप में शील्ड भी प्रदान कर उन्हे पुरस्कृत किया गया। बीईओ ने सभी उपस्थित बच्चों समेत समस्त विद्यालय के शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही साथ उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। साथ ही उन्हें वैज्ञानिक सोच एवं दृष्टिकोण के प्रति आगे बढ़ने हेतु प्रेरित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
श्री सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की तस्वीर पूरी तरीके से कायाकल्प हो गई है। बच्चों में प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है। बस इन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने सफल परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
जनपद ही नहीं प्रदेश स्तर पर गणित विषय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके दीनबंधु त्रिपाठी द्वारा इस प्रतियोगिता का नेतृत्व एवं संवर्धन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एस आर जी विनोद कुमार एआरपी मिथिलेश द्विवेदी, अविनाश शुक्ला,अखिलेश कुमार सिंह, सुनील माथुर , वर्तिका सिंह कौशल जहां सिद्दीकी, शिक्षकों में प्रधानाध्यापक यतिनंदन, नर्वदेश्वर पाठक, दिनेश मिश्रा, राजकुमार सहित दर्जनों शिक्षक इस प्रतियोगिता में शामिल रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!