सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के आदेश के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम द्वारा आज भिन्न भिन्न स्थानों से 11 नफर वारंटीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.बाबा उर्फ शिवकुमार पुत्र टुनटुन नि0 नई बस्ती थाना रा0गजं उम्र करीब 42 वर्ष
2.राजेश चौहान पुत्र हरिचौहान नि0 गौरही थाना रा0गंज उम्र करीब 43 वर्ष
3.दिलीप पुत्र कैलाश नि0 मधुपुर थाना रा0गंज उम्र करीब 32 वर्ष
4.कैलाश पुत्र स्व0 बेचन नि0 मधुपुर थाना रा0गंज उम्र करीब 58 वर्ष
5.बिन्देश्वरी सिंह उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह निवासी बढौली पोखरी थाना रा0गंज उम्र करीब 35 वर्ष
6.बलवन्त पुत्र लोरिक सा0 बरैला थाना रा0गंज उम्र करीब 32 वर्ष
7.गुलाब कुमार पुत्र रमाशंकर सा0 हिन्दवारी थाना रा0गंज हुलिया उम्र करीब 28 वर्ष
8.रेवती रमन तिवारी उर्फ अजीत पुत्र स्व0 उमाकान्त त्रिपाठी सा0 राजा साहब का बगीचा थाना रा0गंज उम्र करीब 40 वर्ष
9.विफन पुत्र रामदुलारे सा0 देवरी नई बाजार थाना रा0गंज उम्र करीब 65 वर्ष
10.बदाम अंसारी सैमुद्दीन अंसारी उर्फ मजनू अंसारी निवासी चुर्क रेलवे स्टेशन थाना रा0गंज उम्र करीब 26 वर्ष
11.श्याम सुन्दर उर्फ कछुआ पुत्र नारायण सा0 मलुवा थाना रा0गंज जिस्म उम्र करीब 53 वर्ष

Author: Pramod Gupta
Hello