सोनभद्र (घोरावल)। स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुसुम्हा गांव में सोमवार को बीएआईएफ एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा बृहद किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण इलाकों से आए सैकड़ों महिला और पुरुष किसानों को जल संसाधन और उसके सदुपयोग करते हुए कमसे कम लागत में अच्छी से अच्छी फसलों और साग -सब्जी की खेती -बाडी़ करते हुए अधिकाधिक उत्पादन और आर्थिक लाभ कमाने के उपाय बताए गए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे उपनिदेशक कृषि जय प्रकाश ने सौर्य ऊर्जा और जलसंग्रहण से होने वाले लाभ पर किसानों से सुझाव और प्रतिक्रिया जानते हुए इसके लाभ की जानकारी दी। इसी कड़ी में परियोजना निदेशक राम जी शुक्ला, क्षेत्रीय निदेशक डॉ रवि राज जाधव,बीडीओ गुरू शरण श्रीवास्तव,एडीओ कृषि तेज राम गंगवार,द्विविजय सिंह परियोजना अधिकारी, परिवेश श्रीवास्तव, विक्की कुमार, विशाल,सत्य प्रकाश मिश्रा,वैभव, सुनील,आदि ने भी संगोष्ठी में सम्बोधित किया। इसके अलावा किसानों की ओर से नागेन्द्र,शैष नाथ सिंह,रमेश पटेल,लालजी तिवारी,संजय राजेश पाल, अरबिंद निषाद, मुनिया देवी एवं अंजनी शुक्ला के अलावा अन्य किसानों ने भी अपनी राय से अवगत कराया। इस मौके पर तमाम किसान, ग्राम प्रधान एवं गण मान्य लोग मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello