सोनभद्र। राबर्टगंज कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन रोड स्थित दीवानी कचहरी से चंद कदम की दूरी पर एक खाली प्लाट में एक विधवा महिला का शव पाया गया। मृतका के गले में रस्सी का निशान है। पुलिस गला कस कर हत्या किए जाने की आशंका जता रही है। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही महिला की हत्या के मामले का खुलासा हो पाएगा। मृतका के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। मृतका के पर्स से मिले आधारकार्ड से शिनाख्त की गई।
विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव निवासिनी ममता(38) के पति की एक दशक पूर्व हत्या कर दी गई थी। उसका मामला दीवानी कचहरी में चल रहा था। मृतका का शव सोमवार को सुबह दीवानी कचहरी से चंद कदम की दूरी पर एक खाली प्लाट में पाया गया। आसपास के लोगों की सूचना पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय मौके पर पहुंच कर शव का शिनाख्त कराने में जुट गए। शव से कुछ दूरी पर मृतका का पर्स फेंका हुआ मिला। पर्स की तलाशी लेने पर उसमें आधार कार्ड पाया गया। उसी से मृतका की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे दी गई। ममता की हत्या क्यों की गई इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों की जानकारी हो पाएगी। फिलहाल प्रथम दृष्टया गला कस कर हत्या किए जाने का मामला प्रतीत हो रहा है।

Author: Pramod Gupta
Hello