सोनभद्र- आज समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सहीजन गाव मे जनता के बीच चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना गया चौपाल मे बेरोजगारी महगाई महिला उत्पीड़न छोटी, छोटी चोरी जैसे मामलों को उठाया गया बैठक मे समाजवादी पार्टी जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की आज जनपद मे स्वास्थ्य शिक्षा ख़राब है एम्बुलेंस व्यवस्था ठीक नहीं चल रहीं है जबकि जनपद पिछड़ा आदिवासी इलाका दुरूह क्षेत्र है लेकिन यहां जिला प्रशासन या जन प्रतिनिधि जबकि गांवों को गोद लिया गया है लेकिन जनपद की जनता के प्रति यहां के सांसद विधायक गंभीर नहीं है उदासीन बने है प्रमोद यादव ने कहा की भाजपा केवल कागजों पर है धरातल पर कोई काम नहीं दिख रहा है जनपद सबसे ज्यादा राज्स्व देता है लेकिन यहां की जनता को गिट्टी बालू ऊँचे दामों पर दिया जाता है आज जनपद की जनता बढ़ती महगाई बेरोजगारी भ्रस्टाचार नौकरी ग़ायब आदि समस्याओं से आजिज होकर परेसान है पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी दशरथ कोल ने कहा की भाजपा केवल जनता से झूठा वादे कर वोट लेने का काम करती है जबकि असलियत य़ह है कि आज देश प्रदेश मे आये दिन खाद्य पदार्थ के दामों मे वृद्धि हो रहा है प्रदेश मे हत्या लूट बलात्कार अपराध बढ़ रहे है व्यापारी परेसान है किसानों की समस्याओं को उठाने पर लाठियां भाजी जा रहीं है पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सचिव मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि आज व्यापारी परेसान किसान नौजवान परेसान है इस मौके पर, राजकुमार भारती, छबिनाथ यादव, प्रेम नाथ यादव, किसून कोल, बिहारी यादव , जुनैद अंसारी, गोपाल गुप्ता, राजकुमार सोनकर व आदि लोग रहे
