(प्रमोद गुप्ता )सोनभद्र
पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने ला एंड आर्डर बनाए रखने के लिए कई पुलिसकर्मियों का किया तबादला
-इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह अपराध शाखा में बने रहेंगे
-रायपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेश राय को पुलिस लाइन भेजा गया
-पुलिस लाइन में तैनात दरोगा कृपाशंकर सिंह को महिला सेल प्रभारी बनाया गया
– पुलिस लाइन में तैनात दरोगा विष्णु दत्त राय को नक्सल सेल प्रभारी बनाया गया
– पुलिस लाइन में तैनात दरोगा गोपाल सिंह को डायल 112 भेजा गया
-हेड कांस्टेबल उमाशंकर यादव पेशी क्षेत्राधिकारी लाइन बनाए गए
-कांस्टेबल अखिलेश यादव साइबर क्राइम थाना गए
– हेड कांस्टेबल अमित यादव न्यायालय सुरक्षा गए
– हेड कांस्टेबल कन्हैया यादव राबर्ट्सगंज कोतवाली गए
– हेड कांस्टेबल अरविंद प्रधान डायल 112 करमा गए
कांस्टेबल प्रीतम कुमार रावर्ट्सगंज कोतवाली गए
-हेड कांस्टेबल अरुण तिवारी म्योरपुर थाना पर यथावत बने रहेंगे
– हेड कांस्टेबल दीपक खरवार अभियोजन कार्यालय में यथावत बने रहेंगे
-कांस्टेबल रामकृष्ण प्रधान पेशी क्षेत्राधिकारी दुद्धी हुए
-कांस्टेबल सुशील कुमार चोपन गए
– हेड कांस्टेबल प्रवीण सिंह राबर्ट्सगंज कोतवाली गए
– हेड कांस्टेबल मुन्ना यादव राबर्ट्सगंज कोतवाली गए
-हेड कांस्टेबल मनमोहन यादव जुगैल गए
– हेड कांस्टेबल नृपेंद्र सिंह शिकायत प्रकोष्ठ गए
– हेड कांस्टेबल मृगेंद्र यादव कोन गए
– हेड कांस्टेबल पंकज राय राबर्ट्सगंज कोतवाली गए
-कांस्टेबल सर्वजीत पांडेय जुगैल गए
