सोनभद्र- आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यायल) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल दद्दन प्रसाद गोड़ के पर्यवेक्षण में दिनांक 08.03.2024 को थाना करमा पुलिस को मुखबीर के द्वारा सूचना मिली कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0- 36/2024 धारा 279/427 भादवि के मुकदमें की वांछित वाहन DL1CZ7437 जो दुर्घटना स्थल के थोड़ा आगे सडक किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय करमा (18) कम्पोजिट शि0क्षे0 करमा के समाने आगे से छतिग्रस्त हालत में खडी है। उक्त सूचना पर जैसे ही थाना करमा पुलिस मौके पर पहुँची तो पुलिस को देखकर कार से दो अज्ञात युवक मौके से भाग गये। पुलिस को संदेह हुआ तथा संदेह होने पर पुलिस द्वारा देखा गया तो एक कार DL1CZ7437 मेक – निशान माडल सन्नी सिल्वर कलर से 41 प्लास्टिक के पैकेटो में कुल 58.160 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना करमा पर मु0अ0स0-37/2024 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही है।
Author: Pramod Gupta
Hello