(वैनी कन्हैयालाल (सोनभद्र
शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यलय पर जनता से जुड़ी मूल भूत जन समस्याओं को सुनने का काम किया गया समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की आज सोनभद्र मे,स्वास्थ्य दुर्व्यवस्था ,बिजली कटौती,और नगर मे आये दिन ,चोरियों की घटना हो रहीं है प्रमोद यादव ने कहा की,जल्द ही जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन,से मिला,जायेगा और,स्वास्थ्य दुर्व्यवस्था ,बिजली कटौती,औरजनता की समस्याओं,को,जनप्रतिनिधि भी नहीं सुन रहे है जबकि सोनभद्र,मे भ्रस्टाचार चरम सीमा पर है,आदिवासी इलाकों मे एम्बुलेंस व्यवस्था ठीक से नहीं,पहुंच रहीं है,आदि समस्याओं को लेकर,समाजवादी पार्टी जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा जायेगा,इस मौके पर,पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी, अजीत कोल, धनंजय विश्वकर्मा, शिव कुमार आदी लोग उपस्थित रहे
Author: Pramod Gupta
Post Views: 541