सोनभद्र-
– एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते चोपन थाना में तैनात एक कांस्टेबल को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
– मामले में एक अन्य कांस्टेबल की भी बताई जा रही संलिप्ता
है शामिल पाया गया है।
– दोनों आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की ओर मामला दर्ज कराया जा रहा है।
एसीबी प्रवक्ता के अनुसार करनाल निवासी व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को अपनी गाड़ी बेची थी। गाड़ी बेचने का प्रमाण भी उसे दिया था। गाड़ी उसकी पत्नी के नाम पर पंजीकृत थी। जब गाड़ी बेची गई लेकिन खरीदार के नाम नहीं हो सकी। बेचने के कुछ समय बाद ही ये गाड़ी नशीले पदार्थ की तस्करी में प्रयोग होने लगी।
बताया जा रहा है कि गाड़ी उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले में पकड़ी गई। जिसका मुकदमा भी सोनभद्र के रॉबर्टगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के दर्ज किया गया। मामले की जांच शुरू हुई। आरोप है कि पुलिस स्टेशन चोपन के दो कांस्टेबल मनजीत तथा सुनील ने गाड़ी मालिक पत्नी का नाम एफआईआर में दर्ज न करने के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी।
आरोपियों ने एसीबी को बताया कि यह रिश्वत उच्च अधिकारियो को दी जानी थी। जब गाड़ी मालिक के पति ने मामले की शिकायत एसीबी से की तो करनाल की टीम में आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। एसीबी प्रवक्ता ने बताया कि कांस्टेबल मनजीत रिश्वत की राशि लेने के लिए करनाल आया, जहां एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे 50 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के सामने की गई। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। मामला भी थाने में दर्ज कराने की तैयारी है।
Author: Pramod Gupta
Hello