August 31, 2025 5:55 am

ईंट व्यवसायी के घर हुए चोरी का पुलिस ने किया खुलासा ,दो बाल अपराधी समेत एक अभियुक्त को भेजा न्यायालय

राकेश गुप्ता (संवाददाता)

सोनभद्र (दुद्धी): कोतवाली पुलिस ने सोमवार की भोर में इंटरलॉकिंग ईंट कारोबारी वार्ड नं 2 में गौरव केसरवानी के हुए चोरी का खुलासा आज बुधवार को कर दिया | पुलिस ने चोरी में शामिल 1 अभियुक्त समेत 2 बाल अपराधी को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा ,पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायलय भेज दिया |पुलिस ने घटना के दो दिन बाद ही खुलासा कर दिया ,जिससे नगरवासियों में संतोष है | कोतवाली प्रभारी ने बताया कि क़स्बे में गौरव केसरवानी के घर हुए चोरी की घटना में पुलिस ने 4 मार्च को मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई थी | पुलिस बुधवार को व्यक्ति ,विवेचना व वस्तु के रेनुकूट तिराहा पर चेकिंग कर रही थी इतने में मुखबिर ने सूचना दी कि तीन लोग दुद्धी की तरफ़ से आ रहे है | इसको लेकर चौकन्नी पुलिस और सघन तलाशी ले रही थी कि इतने में दुद्धी की तरफ से आ रहे एक बाइक पर तीन सवार पुलिस की सघन चेकिंग देख वापस भागने लगे और ब्रेकर पर फिसल गिर पड़े | पुलिस ने तीनों को धर दबोचा जब उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास से 3 अदद पीली धातु कान का झुमका ,एक अदद पीली धातु मंगल सूत्र ,एक अदद सफेद धातु अंगूठी ,8 अदद सफेद धातु पैर की बिछिया बरामद हुई| पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी वारिश पुत्र इकबाल निवासी स्टेशन रोड दुद्धी सहित दो बाल अपराधियों को न्यायलय भेज दिया | आरोपियों की धर पकड़ टीम में कोतवाली प्रभारी नागेश कुमार रघुवंशी ,क़स्बा इंचार्ज रामअवध यादव ,हे0 का0 जयप्रकाश बिंद, का0 खोजेश यादव ,का0 मनीष कुमार यादव मौजूद रहें|

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!