अरविंद गुप्ता (संवाददाता)
सोनभद्र (रामगढ) पन्नुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरौटी में रात्रि लगभग 10:30 बजे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे गंभीर चोट लगने से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पन्नुगंज पुलिस के मदत से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा उपचार हेतु ले जाया गया जहां पर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने इलाज करने के बाद जिला स्तर रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल से रात्रि मे ही ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया मिली जानकारी के अनुसार संदीप सिंह पुत्र सुग्गन सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम मगरहथा थाना पन्नुगंज जनपद सोनभद्र कस्बा रामगढ़ से अपनी मोटर साइकिल से अपने घर मगरहथा जा रहे थे रात्रि लगभग 10:30 बजे ग्राम सभा गुरौटी में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गिर गए जिससे बुरी तरह से घायल हो गए समाचार लिखे जाने तक इलाज जारी है
