अरविंद गुप्ता (संवाददाता)
सोनभद्र (रामगढ) पन्नुगंज थाना क्षेत्र में डीजीपी के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में बुधवार को रामगढ बाजार व गुरौटी में केंद्रीय SSB बल व थाना स्थानीय के पुलिस कर्मियों ने पैदल गस्त करते हुए आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए उपाय बताए पुलिस कर्मियों ने मार्च पास्ट किया पुलिस के जवानों को बताया कि किस तरह दंगाइयों और बलवाइयों को नियंत्रित किया जाएगा पन्नुगंज थानाध्यक्ष केदारनाथ मौर्य ने बताया कि भीड़ को आकस्मिक एकत्रित होने व किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न रोष के होने से अवैधानिक रुप से बलवा करने से उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित कर बलवाइयों को तितर-बितर करने के लिए एरिया डोमिनेशन भ्रमण अभ्यास किया गया थानाध्यक्ष ने अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण अभ्यास परिस्थितियों में भींड़ के बीच खुद को सुरक्षित रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बताया थानाध्यक्ष केदारनाथ मौर्य ने पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान ईमानदारी व जनता के साथ मित्रता के भाव को रखते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया पुलिस कर्मियों को आधुनिक हथियारों व दंगा रोधी यंत्र को चलाने के बारे में जानकारी दी गई
