राकेश गुप्ता (संवाददाता)
सोनभद्र (दुद्धी) | स्थानीय नगर पंचायत दुद्धी के स्टेशन रोड पर स्थित एकमात्र वाटर पंप हाउस जिससे सैकड़ो लोगों की प्यास व उनका दैनिक कार्य भी होता है । पंप हाउस मे लगा मोटर एक सप्ताह से जलने के कारण नगर वासियों को पीने के पानी के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | जबकि अभी गर्मी प्रारंभ होने की कगार पर है । प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत दुद्धी के वार्ड नं 2 स्टेशन रोड पर स्थित पंप हाउस से दर्जनों घरों के सैकड़ों लोगो की प्यास बुझती है। लेकिन वाटर पंप हाउस में लगा मोटर जल जाने से लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | लोगों ने बताया कि पानी भरने के लिए घर से दूर दूसरों के दरवाजे पर महिलाओं को हैंडपंप से पानी लेने के लिए जाना पड़ रहा है। जो कि महिलाओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है | यहाँ तक कि पानी सप्लाई बंद होने से लोगों के दैनिक कार्य मे भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | वार्ड वासियों ने नगर पंचायत दुद्धी से जल्द से जल्द खराब मोटर को बदलकर नया मोटर लगाने की मांग किया है ।ताकि पुर्व की भांति सुचारू से रुप से पानी सप्लाई संचालित हो सके।

Author: Pramod Gupta
Hello