सोनभद्र- आज नगर के स्वामी विवेकानंद अतिथि गृह में ट्रिपल सी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सफल लाभार्थियों को ट्रिपल सी कोर्स का प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पिछड़ा कल्याण विभाग के द्वारा संचालित किया जा रहा था।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारिता समिति के अध्यक्ष शंभू नारायण सिंह विशिष्ट अतिथि जिले के मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार रहे ।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्य समिति सदस्य संजय जायसवाल भी उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरजा शंकर सरोज जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एमएसएमई मंत्रालय के सहनिदेशक वी के राणा, जिला उद्योग केंद्र के जीएमडीआईसी राजधारी प्रसाद गौतम, कॉमन सर्विस सेंटर / इंडियन ट्रेनिंग सेंटर के संचालक आनंद प्रकाश और महेश कुमार मिश्रा, रामबाबू गुप्ता , चंदन सोनी , अंसार कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के प्रशिक्षक उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में आए हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ट्रिपल सी का कोर्स युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने में बहुत ही सहायक है कई विभागों के कंप्यूटर ऑपरेटर का पद इसी योग्यता के आधार पर मिलता है। सहकारिता समिति के अध्यक्ष शंभू नारायण सिंह ने कहा कि यह सरकार समाज के सभी लोगों के हित में कार्य कर रही है, यह जो ट्रिपल सी का कोर्स नि:शुल्क कराया जा रहा है शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियां अपने आय के स्रोत को बढ़ाने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने वाले सभी लाभार्थी उपस्थित रहे प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त करके सभी लाभार्थी हर्षित हो गए ।

Author: Pramod Gupta
Hello