कन्हैयालाल वैनी (संवाददाता)
– राष्ट्रपति को घटना पर संज्ञान लेने हेतु प्रेषित किया गया ज्ञापन
सोनभद्र- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला के कार्यकर्ताओं द्वारा आज लोढ़ी स्थित कार्यालय जिलाधिकारी को संदेशखाली प्रकरण के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया एवं कार्यकर्ताओं द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। अभाविप जनपद ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा हिंदू घरों से जबरन नाबालिग कन्या व महिलाओं को चिन्हित कर उनका भयपूर्वक अपहरण कर पार्टी कार्यालय में लाकर अत्याचार, दुराचार करने के कृत्यों की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है तथा इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
अभाविप द्वारा संदेशखाली प्रकरण के विरुद्ध पुडुचेरी में आयोजित केंद्रीय कार्यसमिति बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया है।
अभाविप जिला संयोजक मृगांक दुबे ने कहा कि अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए प्रकरण को समाज तक पहुंचाने व बहनों को न्याय दिलाने हेतु देशव्यापी आंदोलन कर रही है ।
इस मौके पर विभाग संगठनमंत्री अनिल त्रिपाठी, विभाग संयोजक शाशंक मिश्रा,प्रांत सोशल मीडिया संयोजक अनमोल सोनी, प्रांत जनजाति कार्य संयोजक मनमोहन निषाद, प्रांतकार्यसमिति सदस्य कुंवर चतुर्वेदी, राहुल जालान, सत्यम शुक्ला, ललितेश मिश्र, अभय,वैभव,आदित्य रणजीत,राजबली,शशांक विश्वकर्मा, सूर्यांश,कुशाग्र,अंकुर इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Author: Pramod Gupta
Hello