(अरविंद गुप्ता)
रामगढ सोनभद्र चतरा क्षेत्र स्थित रामगढ़ कस्बे में संचालित शहजाद साहब उदय प्रताप सिंह इंटर कॉलेज में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गृह विज्ञान की प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक गौरी शंकर सिंह ने बताया कि कुल गृह विज्ञान में पंजीकृत छात्राओं की संख्या 345 है जिसमे 223 छात्राएं उपस्थित रही 22 छात्राएं गृह विज्ञान के पेपर में अनुपस्थित रही केंद्र व्यवस्थापक गौरीशंकर सिंह, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक पूनम रानी, तथा स्ट्रैक्टीस मजिस्ट्रेट शमशेर बहादुर सिंह के मौजूदगी में कमरे की तरफ भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया पेपर दे रहे छात्राओं की परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो इसको देखते हुए हर कमरे के में जाकर के जांच पड़ताल कर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया सुरक्षा व्यवस्था में पन्नूगंज उप निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी कॉन्स्टेबल अनिलेश सिंह की उपस्थिति मौजूद रही
