राकेश गुप्ता (संवाददाता)
– बैंक कर्मियों ने नम आँखो दिया विदाई।
सोनभद्र (दुद्धी) दुद्धी कस्बा में स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक झारोकला में लगभग 3 सालों से कार्यरत राहुल सिंह जो बड़े ही सौम्य , स्वभाव व मृदुभाषी मिलन सार रहे,इससे पूर्व में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के शाखा सागोबन्ध मे ग्रामीणों को बैंक की सेवा दे चुके हैं । इसके उपरांत आज इनका स्थानांतरण विंधमगंज थाना क्षेत्र के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा महुली में होने पर फील्ड अफसर (ऑफिसर) राहुल सिंह के विदाई समारोह को लेकर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक झारोकला में शाखा प्रबंधक एवं उनके सहयोगियों के द्वारा भाविनी विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें फील्ड अफसर राहुल सिंह को माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर प्रभु श्री राम की चित्र प्रतिमा भेटकर भवविनी विदाई बैंक कर्मियों के द्वारा दी गई, वहीं विदाई के दौरान राहुल सिंह एवं उनके बैंक सहयोगियों की आंखें भी नम नजर आए और सभी ने नम आंखों से उनको विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया, विदाई समारोह के दौरान राहुल सिंह ने शाखा के समस्त कर्मचारियों व बैंक उपभोक्ताओं सहित आसपास के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए, कहा कि सभी लोगो ने मुझे हमेशा सहयोग किया और अपना स्नेह प्रेम मुझे दिया जिसके लिए मैं हमेशा इनका आभारी रहूंगा ,यहां के लोग बहुत ही अच्छे है । मैं सभी के स्नेह, प्रेम को कभी नहीं भूल पाऊंगा। इस मौके पर शाखा प्रबंधक हरिमोहन आनंद एवं कैशियर दिनेश कश्यपकश्यप ( बिजनेस कॉरस्पॉडेंट विशाल चौरसिया पवन खरवार, रितेश कुमार एवं अशोक कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello