सोनभद्र- रेणुकूट। पिपरी थाना क्षेत्र के मकरा गांव के समीप हुए हादसे
में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, सभी कार सवार
पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के सिंगरौली के निवासी बताए जा
रहे हैं।। पिपरी थाने के क्राइम इंस्पेक्टर श्री राम यादव ने
बताया कि सिंगरौली जनपद निवासी चार लोग दीपक कुमार
शर्मा, रामायण शर्मा, रीता शर्मा व सुकवारी देवी अल्टो कार
से सिंगरौली से वाराणसी के लिए लड़की देखने निकले थे।।
रास्ते में उन्हें रेणुकूट में अपने एक और रिश्तेदार को लेना था
जब रेणुकूट वाले रिश्तेदार को इंतजार करते काफी समय हो
गया तो उन्होंने बारी-बारी से सभी का नंबर लगाया सभी
मोबाइल बंद मिला। उसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी पर भी
चारों लोगों के संपर्क न होने की बात बताई मगर इसके बाद
भी कोई पता नहीं चला, दिनभर प्रयास के बाद शाम लगभग
6 बजे जब दुर्घटनाग्रस्त हाइवा के नीचे देखा गया तो एक
कार दबी हुई दिखी।। हाईवा के नीचे कार दबी होने की सूचना
पर हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पुलिस ने जेसीबी
बुलाई और क्रेन की सहायता से खबर लिखे जाने तक कार
को निकालने का प्रयास जारी था। खबर लिखे जाने तक
वाहन को हटाया नहीं जा सका था और उसी में चार लोग दबे
हुए हैं, दुर्घटना स्थल के दोनों और लंबा जाम लगा हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह की बाइट

Author: Pramod Gupta
Hello