(अरविंद गुप्ता)
रामगढ सोनभद्र चतरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलथम खडियां में दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगीता का आयोजन किया गया था जिसमें आज रविवार को समापन ग्राम पंचायत सिलथम ( खडिया) विकास खण्ड चतरा मे दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि के रुप में डॉ एच पी सिंह विशिष्ट अतिथि लालू प्रसाद यादव खण्ड कार्यवाह चतरा rss / जिला उपाध्यक्ष प्रधान संघ सोनभद्र उपस्थित रहे साथ मे ग्राम प्रधान सिलथम सुनील यादव रामबचन राजकुमार यादव श्रीकांत मास्टर शिवमूर्ति मास्टर कार्यक्रम के अध्यक्ष संजय धांगर रहे आयोजक अरुण कुमार फौजी सहयोगी मनोज धांगर चंदन धांगर धर्मु धांगर और खिलाडी व क्षेत्र वासीयो,दर्शक मौजूद रहे

Author: Pramod Gupta
Post Views: 298