April 3, 2025 1:58 pm

विकसित भारत संकल्प पत्र का विमोचन दुद्धी में हुआ

(राकेश गुप्ता)
दुद्धी| सोनभद्र:स्थानीय पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प पत्र का विमोचन किया | इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी संकल्प पत्र बनाने के लिए आमजनों का सुझाव ले रही है जबकि अन्य पार्टियां वातानुकूलित कमरों से घोषणा पत्र तैयार करती है, | उन्होंने बताया कि लोग नमों एप के माध्यम से सुझाव दे सकते हैं|हो सकता है आपका दिया हुआ सुझाव पूरे देश के लिए बीजेपी द्वारा जारी संकल्प पत्र में सम्मलित किया जाए |इसलिए प्रत्येक व्यक्ति समाज व देश के उत्थान के लिए अपना सुझाव संकल्प पेटी में लिखकर दे सकते है |पार्टी संगठन में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद लोग कैसे पूरी ईमानदारी से संगठन का काम करते है यह देखने को मिलता है आज इसी की देन है पार्टी पूरे देश मे मजबूत हुई है ,उन्होंने कहा कि बीजेपी का सरकार परिवार वाद से ऊपर की सोच रखती है इस पार्टी ने लोगों को निचले पायदान से शीर्ष तक पहुँचाने का कार्य किया है कभी राजनाथ सिंह जिले के जिलाध्यक्ष होते थे जो आज केंद्र में कैबिनेट मिनिस्टर हैं|कार्यक्रम संयोजक सोनाबच्चा अग्रहरी ने कहा कि विकसित भारत मोदी की गारंटी योजना 15 मार्च तक चलनी है ,मोदी की गारंटी आप जानते है चाहे राम मंदिर हो या धारा 370 को समाप्त किया ,तीन तलाक का मामला भी गारंटी के साथ समाप्त हुआ ,बाबा विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का भी निर्माण कराया | कहा कि अन्य पार्टियां घोषणा पत्र जारी करती है लेकिन बीजेपी पार्टी संकल्प लेती है | यह पहली बार हो रहा है विकसित भारत मोदी की गारंटी के तहत लोगों के सुझाव बीजेपी ले रही है| इसी के आधार पर संकल्प पत्र तैयार कराया जाएगा|नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा कि मोदी जी ने 2047 तक भारत को विकसित करने का संकल्प लिया है | इसलिये हमें भी मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेना है |एससीएसटी मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा नेत्री शारदा खरवार ने कहा कि विकसित भारत तब बनेगा जब देश की आम जनता को रोजी रोजगार आसानी से मिल सकेगा ,मोदी सरकार में ही यह संभव है क्योंकि बीजेपी सरकार सबका साथ सबके विकास के तर्ज पर करती है | आज हमारे देश विश्व गुरु बनने की तरफ है| कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र अग्रहरी ने किया |इस मौके पर जिला मंत्री दिलीप पाण्डेय , राजन चौधरी ,जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज मिश्रा,महिला प्रकोष्ठ की जिला मंत्री गुड़िया त्रिपाठी ,संजू तिवारी ,प्रिया सोनकर,प्रेमनारायण उर्फ मोनु सिंह ,मनीष जायसवाल ,हिमांशु सहित अन्य लोग उपस्थित रहें|

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!