राकेश गुप्ता (संवाददाता)
दुद्धी/सोनभद्र । चर्चित मदर्शा दारुल उलूम कादरिया नूरिया बघाडु में हुजूर नशीरे मिल्लत साहब के सरपरस्ती में जश्ने दस्तारे आलमियत मुनक़्क़ीद की गई,जिसमें 15 छात्रों को इल्म हासिल करने के बाद इदारा के आलीमेदिन के हाथों द्वारा उपाधि दी गई।
दुद्धी तहसील क्षेत्र के ग्राम बघाडु में मदर्शा दारुल उलूम कादरिया नूरिया बघाडु में स्थित आज दिन शनिवार की दिन में जश्ने दस्तारे आलमियत मुनक़्क़ीद की गई, इल्म हासिल करने के बाद 15 छात्रों को बड़ी सफलता मिली जिसमे 4 आलिम,3 हाफ़िज़ सहित 8 कारी की उपाधि मिली।उपाधि पाकर छात्रों के चेहरे फूलों की तरह ख़िलते दिखें।
इस मौके पर प्रोग्राम मुनक़्क़ीद कर चर्चित मुल्क के आलीमेदिन द्वारा इस्लाम धर्म पर प्रकाश डालते हुए पैग़म्बरे इस्लाम मोहम्मद साहब के बारे में विस्तार से बातें चर्चा कर मजलिस में बताई गई,पैग़म्बरे इस्लाम आये तो बेटियों को जीने का हक्क मिला बेवाओं को जीने का सहारा मिला अंधेरा छटते गई उँजाला आता गया,हम तो चले थे अकेले मगर लोग जुड़ते गए कारवाँ बदलता गया।आलीमेदिन द्वारा अपने अपने हुनर से नाते नवी गुनगुनाते रहें इधर मजलिस द्वारा “नारा”नारए तकविर अल्लाहु अकबर नारए रिसालत इस्लाम जिन्दाबाद के नारा बुलंद होता रहा।
इस प्रोग्राम में मुल्क के नामवर इस्लामी विद्धवान अपने विचार व्यक्त करते रहे,जिसमे मशहूर विद्धवान शहरे प्रयागराज से हजरत मुफ्ती मुजाहिद हुसैन रिजवी,मुफ्ती शेर मोहम्मद लखनवी लखनऊ की धरती से,हजरत अलामा अल्हाज मौलाना अब्दुल हाफिज शाह मुबारकपुर,शायरे इस्लाम दिलकश रांची,मुफ्ती महमूद साहब क़िब्ला दुद्धी,मौलाना नजीरुल कादरी सहित दीगर बघाडु इदारा के तमाम आलीमेदिन मंच पर जलवा अफरोज रहें।
इस वर्ष वक्त की नजाकत को देखते हुए मस्जिद के अंदर प्रोग्राम सम्पन्न किया गया।
इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जुबेर आलम जिला पंचायत सदस्य,सेराज खान पूर्व सदर केंद्रीय अखाड़ा कमेटी,पीर मोहम्मद, फकीर अलि, हाजी शेठ निजामुद्दीन,मोहम्मद शाहिद सभासद दुद्धी,फत्तेह मोहम्मद खान,कौनैंन अलि अंसारी,हसनैन अलि अंसारी इदारा नाजिम सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।
सुरक्षा की दृष्टि से अमवार पुलिस चैकी के इंचार्ज अपने पुलिस के जवान सहित पीएसी बल के साथ डटे रहें।

Author: Pramod Gupta
Hello