July 13, 2025 7:05 am

एसडीएम के आश्वाशन के बाद हड़ताल से काम पर लौटे लेखपाल

राकेश गुप्ता (संवाददाता)

दुद्धी, सोनभद्र | तहसीलदार द्वारा लापरवाही के आरोप में दो लेखपालों पर कार्यवाही को लेकर आक्रोशित लेखपालों का धरना धरना के दूसरे दिन एसडीएम सुरेश राय के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। शनिवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे उप जिलाधिकारी सुरेश राय ने सबसे पहले धरने पर बैठे लेखपालों से मिले और उन्हें समझा बुझाकर धरना समाप्त कराया। एसडीएम द्वारा कार्यवाही वापस लेने सहित अन्य गतिरोध को आपसी समन्वय से दूर करने के आश्वासन पर लेखपालों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।
लेखपाल संघ अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यवाही वापस लें ली गई हैं तथा अन्य समस्याओं के निराकरण करने के आश्वासन के बाद लेखपालों ने अपना धरना समाप्त करते हुए सभी लेखपाल काम पर लौट गए हैं|इस दौरान अध्यक्ष विनय गुप्ता , मंत्री प्रवीण सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, कनिष्क उपाध्यक्ष मनोज कनौजिया , उपमंत्री अमरजीत कुमार ,कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार , हौसिला सिंह लेखा परीक्षक , कुंदन कुमार ,पंकज चौबे ,महेंद्र प्रसाद , मुकेश गुप्ता ,विमलेश श्रीवास्तव , अनिल कुमार ,अरुण कनौजिया ,अंजना सिंह ,राधा गुप्ता , सावित्री यादव ,सरिता ,रीता गुप्ता ,वर्षा वर्मा के साथ अन्य लेखपाल मौजूद रहें|बता दे कि गत दिनों दुद्धी तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने हथवानी के लेखपाल रवि सहगल व कुलडोमरी के लेखपाल सुशील पांडेय को लापरवाही के आरोप में प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी थी ,जिससे लेखपाल संघ आक्रोशित हो धरना पर बैठ गया | लेखपालों का आरोप था कि बगैर कोई स्पष्टीकरण ,नोटिस व सूचना के तहसीलदार द्वारा की गई कार्रवाई गलत है |

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!