July 14, 2025 3:46 am

थाना मांची पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टियों को किया गिरफ्तार-

सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में आज थाना मांची पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय जे0एम0 द्वारा निर्गत वारण्ट के क्रम में मु0न0-1086/2015 धारा 323, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण क्रमशः 1. महेन्द्र पुत्र सागर 2. रामविलास पुत्र रामधनी 3. छोटई पुत्र बटेरी निवासीगण ग्राम दरेव, थाना मांची व मु0न0 7032/22 धारा 323, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त 4. मुन्ना अगरिया 5. भोला अगरिया पुत्रगण स्व0 रामवृक्ष अगरिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!