वैनी कन्हैयालाल सोनभद्र
आज जनपद सोनभद्र के शक्तिनगर में स्थित आदि शक्ति पीठ मां ज्वालामुखी मंदिर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव दर्शन पूजन करने पहुंचे। बता दे की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव मध्य प्रदेश के सीधी जिले के कार्यकर्ता सम्मेलन में जाना था जिससे पूर्व तकरीबन 1:00 बजे शक्ति नगर में स्थित आदि शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर में ज्वाला देवी का दर्शन करने के बाद रवाना हुए।
छत्तीसगढ़ के सीएम के आगमन को लेकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के दोनों पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा को लेकर मौजूद रहें। मौजूद पत्रकारों द्वारा कुछ पूछते पर वह अपने कार पर सवार होकर मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गए। ऐसे में सीएम के आगमन पर तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं का ताता लगा रहा। उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तो को तकरीबन दो घंटे पूर्व से ही रोक लगा दी गई थी। मंदिर के प्रवेश द्वार को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया था।
