July 11, 2025 2:09 pm

उद्योग व्यापार मंडल सोनभद्र के जिला महामंत्री नियुक्त किए गए सूरज ओझा

पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकताओं ने दी बधाई –
रेणुकूट सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सोनभद्र की बुधवार को न्यू प्रेम होटल, उरमौरा रावर्टसगंज में एक औपचारिक बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर उ० प्र० उद्योग व्यापार मण्डल सोनभद्र के सभी पदाधिकारीयों से विचार बिमर्श के बाद संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सूरज ओझा जी को उ० प्र० उद्योग व्यापार मण्डल सोनभद्र का जिला महामंत्री नियुक्त करते हुये जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्षय
संदीप सिंह चंदेल ने कहा कि, सूरज ओझा जी लगातार व्यापारियों के बीच रहते हैं और जनहित के मुद्दों को लगातार उठाते रहते हैं। युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने कहा कि, सूरज ओझा छात्र जीवन से ही संघर्षरत रहे हैं, छात्र जीवन में भी उन्होंने अनेक संघर्ष किए हैं और युवाओं के हित की बात उठाते रहे हैं। इनके जिला महामंत्री पद पर चयन से समस्याओं के समाधान, संगठन एवं युवाओं के हित को बल मिलेगा। सूरज ओझा ने अध्यक्ष और सभी उपस्थित पदाधिकारियों को धन्यवाद किया और व्यपारियो को तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे , साथ ही आप लोगो के इस सराहनीय कदम से हमे कार्य करने पर और बल एवम ताकत मिलेगा , कार्यक्रम में बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चन्देल, युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल, जिला संगठन मंत्री राजेश सोनी, जिला से उपाध्यक्ष प्रकाश केशरी, नगर अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, सुशील तिवारी, संदीप गुप्ता, आदि पदाधिकारी गण उपस्थिति थे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!