* मुकदमों के निस्तारण गुणवत्ता परक व समय के अंदर करने के निर्देश
(राकेश गुप्ता)
दुद्धी/सोनभद्र:क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने बुधवार को करीब तीन बजे दुद्धी कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली के पत्रावलियों का गहनता से निरीक्षण करने के बाद कार्यालय बंदी गृह, असलाहों के रख रखाव, बैरक के अलावा भोजनालय व कोतवाली में साफ सफाई का जायजा लिया। वही क्षेत्राधिकार प्रदीप सिंह चंदेल थाना अध्यक्ष नागेश सिंह तथा पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर थाना क्षेत्र के अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले शातिर बदमाशों को कानून के हवाले करने का निर्देश दिया। लंबित मुकदमों के निस्तारण में तेजी लाने व मामले की विवेचना आदि समय से करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था का पुलिस कड़ाई से पालन करते हुए आम जनता के बीच आपसी सदभाव कायम बनाए रखते हुए क्षेत्र में अमन-चैन बहाल कराना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक काशीनाथ कुशवाहा, अमवार चौकी प्रभारी मनोज सिंह, दुद्धी चौकी इंचार्ज राम अवध यादव आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
