(अरविंद गुप्ता)
रामगढ सोनभद्र रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोढा (डुपटिया) में एक अज्ञात 30 वर्षीय व्यक्ति का शव मंगलवार को मिला था पुलिस ने पहचान कराते हुए बताया की संतोष विंद उर्फ लोहा पुत्र शिवमूरत बिन्द निवासी गिरिया (पथरहिया) थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र का निवासी था जो गुजरात में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करता था गांव पर बहुत कम रहता था वहां से कब आया किसी को घर वालों को कीसी प्रकार की जानकारी नहीं हुई डुपटीया गांव में उसकी मृत अवस्था में शव मिला था जिसकी पहचान पुलिस ने की रामपुर बरकोनिया थाना अध्यक्ष सदानंद राय ने बताया कि संतोष बिन्द उर्फ लोहा बिंद पुत्र शिवमूरत गुजरात किसी फैक्ट्री में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करता था घर बहुत कम आता जाता था वहां से कब आया कैसे आया किसी को जानकारी नहीं हुई बीती रात मंगलवार को सुबह उसका शव रोड के किनारे मिला पड़ा था जिसकी पहचान कर कर घर वालों को बुलाकर के पंचायत नामा के बाद अग्रिम कार्रवाई करते हुए पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है
