(अरविंद गुप्ता)
रामगढ सोनभद्र रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलथम गांव में बुधवार को सुबह लगभग 11 बजे गांव के ही पोखरे में एक अधेड ब्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया मिली जानकारी के अनुसार मंगरु धांगर पुत्र बंधु धांगर उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी सिलथम थाना रामपुर बरकोनिया गांव के ही पोखर में उसकी शव उतराया हुआ था गांव के लोगों ने देखा तो गांव में आग की तरह फैल गई गांव के लोगों के द्वारा पोखर में शव उतराया हुआ देखा गया तो गांव के लोग पहुंच करके रामपुर बरकोनिया पुलिस को सूचना दी गई सुचना पर रामपुर बरकोनिया पुलिस पहुंचकर के ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया रामपुर बरकोनिया थाना अध्यक्ष सदानंद राय ने बताया की सिलथम गांव के पोखरे मे सुबह गांव के एक व्यक्ति का शव उतराया हुआ मिला था जो ग्रामीणों ने सूचना दिया सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को ग्रामीणों की मदत से बाहर निकलवाकर अग्रीम कार्यवाई करते पंचायत नीमा के बाद पीएम हेतु जिला स्पताल भेज दिया गया है
