August 30, 2025 9:42 am

पर्यटन स्थल खंता के सौंदरीकरण के लिए एनटीपीसी ने सीएसआर मद से 5 करोड़ की धनराशि पर किए हस्ताक्षर

पर्यटन स्थल का होगा सौंदरीकरण
जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने में जुड़ेगा नया आयाम-जिलाधिकारी

सोनभद्र: जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में आज जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की उपस्थिति में NTPC बीजपुर के साथ खंता पिकनिक स्पॉट के पर्यटन विकास कार्य हेतु एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर।किया गया। खंता पिकनिक स्पाट निर्माणाधीन म्योरपुर हवाई अड्डा के पास स्थित है जो आने वाले समय में पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहेगा। इस मौके श्री एस0एस0 प्रधान जी0एम0 (ए0डी0एम0) एन0टी0पी0सी0 रिहन्द, श्री प्रदीप कुमार डी0जी0एम0 एन0टी0पी0सी0 रिहन्द, श्री नरगिस अंसारी एक्जीक्यिंटिव सी0एस0आर0 एन0टी0पी0सी0 रिहन्द, श्री हरिशंकर गुप्ता यू0पी0पीसीएल प्रोजेक्ट मैनेजर यूनिट 16 मिर्जापुर, श्री बी0के0 राही यू0पी0पीसीएल प्रोजेक्ट मैनेजर यूनिट 16 मिर्जापुर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/ जिला सूचना अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा, पर्यटन अधिकारी श्री बृजेश कुमार यादव सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहें।

खंता पिकनिक स्पॉट

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!