(अरविंद गुप्ता)
रामगढ़, सोनभद्र पन्नुगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे में पन्नुगंज पावर हाउस, आर्यावर्त बैंक के पास सवारियों से भरी आटो अनियंत्रित होकर पलट गईं जिससे एक की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ से सवारी भरकर आटो नेवारी डोमरीया की तरह जा रही थी जैसे ही पावर हाउस पन्नूगंज, आर्यावर्त बैंक के पास पहुंची तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई मौके पर चीख पुकार होने लगा जिससे बैठी फुलमती पत्नी महेन्द्र निवासी नेवारी उम्र 55 वर्ष, आरती पुत्री रामधीन निवासी डोमरिया 20 वर्ष,पुष्पावती पत्नी सत्य नारायण निवासी नेवारी 50 वर्ष, सुनीता पत्नी सुनील निवासी नेवारी 40 वर्ष, प्रियांशु पुत्र सुनील निवासी नेवारी एक वर्ष, चमेली पत्नी रामजी डोमरिया 45 वर्ष, जगरानी पत्नी पारस निवासी डोमरिया 72 वर्ष गंभीर रुप से सभी ऑटो में बैठे सवारी घायल हो गए तत्काल सूचना पर पन्नूगंज थाना अध्यक्ष केदारनाथ मौर्य पहुंच तत्काल सभी को सरकारी एम्बुलेंस से पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र तियरा (चतरा) लाया गया जहां डॉक्टर ने जगरानी पत्नी पारस को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रुप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया थाना प्रभारी पन्नूगंज केदारनाथ मौर्य ने बताया कि आटो को कब्जे में लेलिया गया है शव का पंचायतनामा के बाद पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया
