सोनभद्र- आर्यावर्त बैंक शाखा पकरहट रामगढ़ द्वारा ऋण वसूली अभियान चलाकर बुधवार को काफी समय से बकाया चल रहे तेरह लाख रुपये बैंक में जमा कराया गया
तहसील दार सदर सुशील कुमार नायब तहसील दार विशाल कुमार, लेखपाल सुधार कुमार, संग्रह अमीन हेम नाथ, अरुण कुमार और लाल बहादुर के साथ ही बैंक के उप महा प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता तथा शाखा प्रबंधक नदीम खान की संयुक्त टीम द्वारा ब्यापक रुप से वसूली अभियान चलाया गया,बड़े बकाया दार मृतक खाता धारक हरिहर प्रसाद के वारिसों को नीलामी की नोटिस दी गई, वसूली टीम के पहुंचते ही मृतक दयिया देबी एवं देवनारायण के वारिस घर छोड़कर कर फरार हो गये, शाखा प्रबंधक ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार काफी समय से बैंक का ऋण जमा नहीं करने वालों के खिलाफ जल्दी ही नियमानुसार नीलामी की कार्य वाही की जायेगी, तहसील दार ने वकाया दारो से समय रहते बैंक के सभी बकाया जल्दी जमा किये जाने के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर बैंक के दीपक कुमार, अश्वनी कुमार, विश्वजीत कुमार, रामसूरत एवं पंकज कुमार उपस्थित रहे

Author: Pramod Gupta
Hello