September 1, 2025 3:51 am

अपना दल एस के पदाधिकारियों का विभिन्न स्कूलों में हुआ भव्य स्वागत समारोह

– स्कूलों एवम शिक्षको की समस्या से भी रूबरू हुए पदाधिकारी 

सोनभद्र- ओबरा । लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अपना दल एस द्वारा जिले में नवनियुक्त पदाधिकारियों के बनाए जाने पर लोगो में बधाई का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में क्लब नंबर एक स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में सभी शिक्षकों एवम प्रधानाचार्य द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारी शिक्षक मंच जिलाध्यक्ष शिवदत्त दूबे एवम महेश अग्रहरी जिलाध्यक्ष बौद्धिक मंच का का जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी गई। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विकास गौड़ एवम विधानसभा महासचिव छात्र मंच ऋषभ मिश्रा का भी माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात शिवदत्त दूबे से स्कूल संबंधित समस्याओं के निवारण की भी चर्चा की गई। अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष एवम कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देशन में पदाधिकारी बनाए जाने पर पद के साथ पूरा न्याय किया जाएगा एवम सभी के समस्याओं का निवारण किया जाएगा। महेश अग्रहरी ने कहा कि शिक्षक एवं शिक्षा देश एवम समाज के लिए बहुत जरूरी है । जिले में शिक्षा व्यवस्था से संबंधित कोई भी समस्या होगी उस को क्रमवार वार्ता कर निदान कराया जाएगा। जिससे हमारी पार्टी अपना दल एस पर और भी तेजी से लोगो का विश्वास कायम हो सके । कार्यकर्ता पार्टी के लिए दिन रात लगे हुए है। इसी क्रम में खैरटिया स्थित श्री राम तिराहे के समीप अपर प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य एवम शिक्षको द्वारा मलयर्पण कर स्वागत सम्मान किया गया एवम स्कूल की प्रमुख समस्याओं पर भी बिंदुवार लिखित पत्र लेकर जल्द ही निवारण करने की बात कही गई।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!