करमा/सोनभद्र। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के तहत जनपद सोनभद्र के विकास खंड कर्मा में खण्ड विकास अधिकारी अजित कुमार यादव तथा विन्ध्वासिनी द्वारा राजस्व गांव स्तर पर चल रहे जन जागरूकता कार्यक्रम को जैसे नुक्कड़ नाटक स्वच्छता मेला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक इस सामग्री जैसे लिफ लेट पंप लेट पोस्ट कैलेंडर वितरण कार्यक्रमों की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर गांव की तरफ रवाना किया गया इसके साथ बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस 2 में जैविक खाद ,सूखा कचरा ,गीला कचरा का प्रयोग नालियों की साफ सफाई वह शुद्ध पानी पीने के बारे में ,पानी के रखरखाव ,पानी से होने वाले जल जनित बीमारियों एवम् खुले में शौच के बारे में जैसे मच्छरों व उनके लोगों का उन्मूलन तथा 11 हैंडपंप से पानी पीना,जल स्रोत एवं पीने के पानी का उचित रख रखाव व सुरक्षित उपयोग जल निकासी का उचित प्रबंध, हाथ धोने तथा पाइप पेयजल आपूर्ति नल से जल योजना के बारे में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीण जन समुदाय को अवगत कराते हुए सामुदायिक व्यवहार परिवर्तन हेतु प्रेरित करके ग्रामीण स्तर पर जागरूक किया जाएगा इस मौके ब्लॉक के अन्य आधिकारीगण उपस्थित रहे तथा सहायक जिला समन्यवक अतुल सिंह, आशुतोष तिवारी तथा समस्त इन्फो टेक सेल्यूशन की टीम उपस्थित रही।

Author: Pramod Gupta
Hello