राकेश गुप्ता (दुद्धी)
– पुलिस अधिवक्ताओं के बीच नोक झोंक
दुद्धी/सोनभद्र:- उपजिलाधिकारी न्यायालय में भ्रष्टाचार मुकदमें की पत्रावली निस्तारण अनियमितता उपजिलाधिकारी का तहसील मुख्यालय पर निवास ना करने आदि का आरोप लगा अधिवक्ताओं ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर समाधान दिवस के दौरान प्रदर्शन किया और अविलम्ब दुद्धी उपजिलाधिकारी को हटाए जाने की मांग उठाई| अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि कि न्यायालय उपजिलाधिकारी दुद्धी में नियम एवं प्रक्रिया के विरुद्ध मुकदमे की पत्रावली बिना किसी वाद बिंदु के बनाए तथा साक्ष्य के मुकदमे की पत्रावली आदेश सुरक्षित कर लिया जा रहा है तथा अनेकों मुकदमा की पत्रावली आदेश हेतु सुरक्षित करने के बाद न तो उसमे कोई आदेश पारित किया जा रहा है और ना तो उसमे कोई तारीख नियत की जा रही है | उपजिलाधिकारी न्यायालय के वादकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप भी अधिवक्ताओं ने लगाया । कहा कि उपजिलाधिकारी दुद्धी तहसील मुख्यालय पर नही निवास करते तथा तहसील मुख्यालय से अनुपस्थित रहते है | उपजिलाधिकारी के ऐसे कृत्यों की बार एसोसिएशन दुद्धी निंदा और भर्त्सना करता है तथा मांग उठाई की उपजिलाधिकारी दुद्धी का यहां से स्थानांतरण कर आरोपों की निष्पक्ष जांच कराई जाए । इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, अशोक कुमार, छोटेलाल गुप्ता, उमेश गुप्ता, जवाहर लाल पिंटू, सरवर आलम, दिनेश कुमार, दिलीप गुप्ता, टाइगर, आशीष, कृष्णा अग्रहरि, सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे |
दुद्धी| अधिवक्ताओं के प्रदर्शन व नारेबाजी के बीच तहसील समाधान दिवस भी खत्म हो गया और अधिकारी वापस होने लगे इसी बीच एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी अपने वाहन पर सवार हो प्रदर्शन के बीच से निकलने लगे तो अधिवक्ता कैंपस में काफी संख्या में डटे रहे जिससे मार्ग कुछ देर के लिए अवरुद्ध रहा | अधिवक्ताओं का कहना था कि जब तक एडीएम ज्ञापन नही लेंगे तब तक वह मार्ग से नहीं हटेंगे | यह सब देख सीओ प्रदीप सिंह चंदेल तुरंत अधिवक्ताओं के बीच पहुँचे और उन्हें मार्ग से हटाने की कोशिश की तो अधिवक्ता आक्रोशित हो उठे और अधिवक्ताओं की सीओ से नोंक झोंक भी हुई | बाद में तहसीलदार व सीओ के काफी समझाने बुझाने के बाद अधिवक्ता रास्ते से हटे तब एडिशनल एसपी का वाहन वहां से निकल सका|

Author: Pramod Gupta
Hello