सोनभद्र- बीजपुर(विनोद गुप्त) थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित बैकों की सुरक्षा ब्यवस्था सम्बन्धित जांच पड़ताल कर मंगलवार को पुलिस ने सन्दिग्ध लोगों को बेवजह बैंकों के आसपास घूमते रहने पर फटकार लगाई और भबिष्य में बगैर काम के बैंकों में बैठने और आसपास चक्कर काटने पर चेतावनी दी गयी। उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव एवं विनीत सिंह ने जांच पड़ताल के दौरान यूनियन बैंक,स्टेट बैंक, आर्यावत बैंक, केनरा बैंक की सुरक्षा सम्बन्धित जांच के बाद एटीएम के आसपास बेवजह घूम रहे लोगों को चेतावनी दी।इस दौरान बैंकों के बाहर बगैर लॉक किये खड़ी बाइकों के चालको को चेतावनी दी गयी।प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि बैंकों की सुरक्षा ब्यवस्था परखने का कार्य रूटीन में है।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 69