सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे चोरी पर अंकुश लगाये जाने वाले अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में दिनांक 19.02.2024 को समय लगभग 16.30 बजे मारकुण्डी बैराज मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान थाना चोपन पुलिस द्वारा 02 नफर शातिर चोर 01. राजेश्वर सिंह पटेल पुत्र शिवनरायन सिंह पटेल, निवासी ग्राम खम्हरिया, थाना रायपुर उम्र लगभग 20 वर्ष 02. राहुल शर्मा पुत्र राजेश शर्मा, निवासी ग्राम खैराही, थाना करमा उम्र लगभग 21 वर्ष जो एक मोटरसाईकिल जिस पर दोनो सवार थे पुलिस को देख भागने के प्रयास में थे जिनको थाना चोपन पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया तथा पकड़े गये व्यक्तियों की निशानदेही व कब्जे से 03 अदद मोटरसाईकिल (बजाज पल्सर 02 अदद, होण्डा लिवो 01 अदद) व चोरी की चार अदद मोबाइल फोन व 340 रुपये नगद बरामद कर गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर थाना चोपन पर मु0अ0सं0-39/2024 धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

Author: Pramod Gupta
Hello