सोनभद्र:- पन्नुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगदीशपुर गांव के ही पोखरे के भीटा पर लगे महात्मागांधी की बनी मूर्ति कि उचाई लगभग 3 फीट बताई गई कुछ अराजक तत्वों के द्वारा प्रतिमाएं मुर्ती को खंड-खंड तोड़कर गांव के जिस पोखरे में फेंक दिया गया घटना बीती रात मंगलवार लगभग 12:00 के आस पार बताया जा रहा है मूर्ति तोड़े जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त है महात्मा गांधी की प्रतिमाएं को खंड-खंड तोड़ने के संबंध में गांव के ही राजेश गुप्ता, राम आधार,रमाशंकर, रामभरोस, त्रिवेणी गुप्ता, व अन्य ग्रामीणों के द्वारा पन्नुगंज पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है

Author: Pramod Gupta
Hello