सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने दिवाली व छठ पर्व के दृष्टिगत अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।मंगलवार को पुलिस टीम द्वारा धर्मशाला चौराहा स्थित प्रभा गेस्ट हाउस के सामने संदीप अग्रवाल पुत्र स्व. निरंक अग्रवाल की कॉस्मेटिक दुकान पर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान 55 बोरी/पैकेटों में लगभग 2 क्विंटल अवैध पटाखे (मूल्य लगभग ₹5 लाख) बरामद किए गए। घटनास्थल से अभियुक्त संदीप अग्रवाल उम्र 35 वर्ष, निवासी धर्मशाला रोड रॉबर्ट्सगंज को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1035/2025, धारा 9ख(1)ख विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पलिस प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह, उपनिरीक्षक शिवकुमार सिंह चौकी प्रभारी कस्बा का. शिवाजी राव, का. आकाश, का. शिवम सिंह तथा हे0का0 नन्दलाल राम शामिल रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello