सोनभद्र। किसानों के उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और स्वदेशी उद्यमिता को सशक्त करने के उद्देश्य से तेजस्वी किसान मार्ट और खादीग्राम उद्योग के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ। तेजस्वी किसान मार्ट के प्रतिनिधि मंडल ने खादीग्राम उद्योग के चेयरमैन निर्मलेंदु वर्मा से पटना स्थित खादीग्राम होलसेल मॉल में सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व ई. प्रकाश पाण्डेय, संस्थापक तेजस्वी संगठन ट्रस्ट एवं सीईओ, यूनिवर्सल सोनांचल फार्मर एसोसिएशन ने किया। बैठक में रमेश कुमार सिंह, डायमंड कुमार, दिलीप कुमार और रंजीत चौबे सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में दोनों पक्षों ने एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) द्वारा निर्मित शुद्ध स्वदेशी कृषि एवं ग्रामीण उत्पादों को खादीग्राम मॉल के व्यापारिक नेटवर्क से जोड़ने, उत्पादों को ब्रांड पहचान देने और देशभर में बाजार विस्तार करने पर चर्चा की। चेयरमैन निर्मलेंदु वर्मा ने कहा, “खादी और किसान दोनों भारत की आत्मा हैं। जब दोनों एक मंच पर आते हैं, तो आत्मनिर्भर भारत के लिए सशक्त आर्थिक मॉडल बनता है।” उन्होंने यह भी बताया कि तेजस्वी किसान मार्ट स्टोर पर खादी ग्रामोद्योग के उत्पाद उपलब्ध होंगे और एफपीओ के सभी शुद्ध स्वदेशी उत्पाद खादीग्राम मॉल के नेटवर्क से जोड़े जाएंगे। ई. प्रकाश पाण्डेय ने तेजस्वी किसान मार्ट की कार्यप्रणाली और किसानों को सीधे बाजार से जोड़ने की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा, “यह साझेदारी किसानों की आय में वृद्धि, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण और ‘वोकल फॉर लोकल’ के लक्ष्य की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।” बैठक के अंत में दोनों पक्षों ने ग्रामीण उद्यमिता, उत्पाद ब्रांडिंग, मार्केट लिंकिंग और प्रशिक्षण सहयोग के क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम करने का निर्णय लिया। यह साझेदारी किसानों, बुनकरों और उद्यमियों के लिए एक साझा मंच तैयार करने और स्वदेशी उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। खादी की परंपरा और किसान की मेहनत- आत्मनिर्भर भारत का सशक्त आधार।

Author: Pramod Gupta
Hello