यज्ञ के दौरान जुट रही भक्तों की भीड़
सोनभद्र (दुद्धी) दुद्धी की पावन धरा पर राष्ट्रीय संत श्री रूपकृष्ण शास्त्री जी महाराज (श्री धाम उज्जैन ) का आगमन श्री रामलीला मैदान पर चल रहे श्रीश्री सुदर्शन महायज्ञ 21 कुंडीय के दौरान हुआ है। जहां क्षेत्र के लोग यज्ञ की परिक्रमा कर पुण्य के भागी बन श्री श्री 1008 नारायणाचार्य महाराज जी का आशीर्वाद ले रहे है।भक्तों के बीच रुद्राक्ष की महिमा लिए श्री रुपशास्त्री जी महाराज के द्वारा 10 महाविद्याओं से सिद्ध रुद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है।शास्त्री जी ने बताया कि उज्जैन महाकालेश्वर श्री धाम से सिद्ध अभिमंत्रित रुद्राक्ष के मात्र ग्यारह दिन के प्रयोग से भक्तों को सुख एवं संवृद्धि की प्राप्ति होगी।बताया कि जल में भिगोकर प्रतिदिन सेवन करने से कष्ट का हरण होगा।यह एक चमत्कारित रुद्राक्ष है जिसे भाव से धारण करना हो
गा।ज
