October 14, 2025 11:14 pm

सोसंवा के नेतृत्व में पटना के सैकड़ों आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

– वन विभाग पर पुश्तैनी जमीन को लेकर उत्पीड़न का आरोप, डीएम के प्रतिनिधि को सौंपा गया ज्ञापन

सोनभद्र। चतरा ब्लॉक के पटना गांव के सैकड़ों आदिवासियों ने सोमवार को सोनांचल संघर्ष वाहिनी (सोसंवा) के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने वन विभाग पर पुश्तैनी जमीन पर कब्जा न करने देने और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपने अधिकारों की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने डीएम के प्रतिनिधि रामलाल यादव को ज्ञापन सौंपा। सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रोशन लाल यादव ने बताया कि पटना रेंज के वनाधिकारी और कर्मचारी गंदूडीह टोले में लगभग 200 आदिवासी परिवारों को जबरन उनकी पुश्तैनी जमीन जोतने से रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ सौ बीघा जमीन पर ये परिवार बाप-दादा के समय से काबिज हैं और इसी खेती से उनकी जीविका चलती है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि वनाधिकार अधिनियम के तहत त्वरित वन समिति बनाकर इन आदिवासियों को जमीन का पट्टा दिया जाए, ताकि उनके साथ न्याय हो सके। वहीं, संगठन के राष्ट्रीय सचिव अमरनाथ चेरो ने कहा कि वन रेंज पटना द्वारा की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाही को तुरंत रोका जाए। इस मौके पर दीपक गिरी, संदीप जायसवाल, सुदर्शन चेरो, अन्नू खा, सलमान खान, बलवंत यादव, ईश्वर चेरो, सियाराम चेरो, राजू चेरो, रामराज चेरो, जोगेंद्र चेरो, कमलेश चेरो, शांति, सुशीला, पुनिया, मुनिया, लालता, पंकज कुमार, नेपाली चेरो समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!