सोनभद्र। विंढमगंज (सुमन गुप्ता) थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। सुबह रांची–रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पोलवा ग्राम पंचायत स्थित आईटीआई कॉलेज के पास से स्वराज ट्रैक्टर (UP 64 AR 1083) को अवैध बालू लादे पकड़ा गया। उप निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने ट्रैक्टर समेत ड्राइवर राजू कुमार पुत्र श्याम निवासी महुली को हिरासत में लेकर धारा 207 एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई की और मामले की जानकारी खनन विभाग को दी। थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम पंचायतों से निजी ट्रैक्टरों द्वारा अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। गश्ती के दौरान पुलिस टीम ने आज कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर और चालक को पकड़ लिया है। मामले में खनन विभाग को कठोर कार्रवाई करने हेतु अवगत कराया गया है।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 27