October 15, 2025 8:30 am

परियोजना परिसर के रिहंदेश्वर धाम में देवी जागरण भक्तिरस में सराबोर हुए श्रोता

सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) एनटीपीसी परिसर में प्रसिद्ध रिहंदेश्वर धाम महादेव मंदिर में शनिवार शाम मां आदिशक्ति जागरण की शानदार भक्तिपूर्ण एवं मनोरम प्रस्तुति की गई।सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर मां का दर्शन-पूजन किया। भजन गायकों में मन्नू तिवारी, श्री कृष्ण भगवान पाठक, सुभाष गुप्ता, भोला दुबे, अर्जुन प्रसाद, सोनी पांडे, सुधा मौर्या, अनीता पाठक, पूनम शाही, शशि श्रीवास्तव आदि ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर समा बांध दिया। यह कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा। दुर्गा माता की जयकारा एवं हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा।ज्ञातव्य हो कि मंदिर में 22 सितंबर को क्लश स्थापित किया गया था तदुपरांत अनेक धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिन दुर्गा सप्तशती पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।विद्वान वक्ताओं ने बताया कि जब सभ्य समाज असंगठित होता है तो आसुरी शक्ति प्रभावशाली हो जाती है। इसलिए सभ्य समाज को सदैव संगठित होकर समाज के कल्याण हेतु तत्पर रहना चाहिए। 25 सितंबर को धार्मिक साहित्यिक अंताक्षरी प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। डीएवी की कुमारी प्रीति, ऋषभ शुक्ला, रोहित कुमार और वैष्णवी की टीम विजयी हुई विजेताओं को मंदिर समिति की ओर से कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने पुरस्कृत किया। 26सितंबर को धार्मिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें डीएवी की बारहवीं की छात्रा सेजल सिंह को प्रथम, कक्षा नौवीं के छात्र मोहित को द्वितीय तथा इशानी, वैष्णवी, एवं आर्यन को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव खेड़ा, उपाध्यक्ष जीसी साहु, उप महाप्रबंधक निशांत कमल, महासचिव प्रमोद द्विवेदी कोषाध्यक्ष संजय कुमार पूर्ण मनोयोग एवं भक्ति भाव से लगे रहे। मीडिया प्रभारी एवं कुटुम्ब प्रबोधन के जिला संयोजक अनन्त मोहन ने बताया कि मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है और मंदिर समिति की ओर से सभी भक्तों को आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया जाता है। मंदिर के पुजारी राधेश्याम दुबे एवं विजय दुबे ने संयुक्त रूप से बताया कि भक्ति और श्रद्धा से जो मां के दरबार में आता है; उसका हर दुःख दर्द पल में मिट जाता है। ऐसी मान्यता है कि मां आदिशक्ति का दर्शन पूजन करने से मन्नतें पूरी होती है। इस अवसर पर अनिल त्रिपाठी, रामजी द्विवेदी, रविन्द्र कुमार, अवनीश पांडे, मुकेश शाही, अजय त्रिपाठी, मुकेश त्रिपाठी आदि सक्रिय रूप से शामिल थे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!